गिरिडीह जिला राजद कार्यकर्ताओं की बैठक, अन्नपूर्णा देवी ने कहा, राजद जात नहीं, जमात की पार्टी

कोडरमा बाजार : चाराडीह स्थित पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर गिरिडीह जिला राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में कोडरमा लोकसभा व गिरिडीह जिले के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई. राजद का अपना प्रत्याशी हो, इस पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 1:41 AM
कोडरमा बाजार : चाराडीह स्थित पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर गिरिडीह जिला राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में कोडरमा लोकसभा व गिरिडीह जिले के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई. राजद का अपना प्रत्याशी हो, इस पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव मौजूद थे.
मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपलोग द्वारा दिया गया सुझाव सराहनीय है. उन्होंने कहा कि राजद जात नहीं जमात की पार्टी है. गिरिडीह जिले के प्रत्येक विधानसभा में बूथ कमेटी का गठन करने व अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं का दिशा निर्देश राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखने का आश्वासन दिया.
कहा कि महागठबंधन का जो भी निर्णय होगा, उस पर खरा उतरने का काम करेंगे. गठबंधन की अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी द्वारा की गयी थी. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार कोडरमा लोकसभा में राजद प्रत्याशी का मांग कर रहे थे. मौके पर जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, प्रवक्ता सुदर्शन यादव, गिरिडीह जिलाध्यक्ष अनिल यादव, खुर्शीद अंसारी, सुरेंद्र यादव, शाहनवाज अंसारी, नारायण यादव, नंदलाल रविदास, हुलास यादव, चौधरी जी, रामकृष्ण यादव, कमलेश यादव, नाथेश्वर ठाकुर, प्रमिला देवी, गायत्री देवी, बीरेंद्र यादव, भोला यादव, जाकिर हुसैन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version