हड़ताल पर आउटसोर्सिंग कर्मी
कोडरमा : चंदवारा प्रखंड के उरवां में स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों ने 10 अक्तूबर की सुबह से अपने चार माह से बकाया मानदेय के भुगतान व मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर हड़ताल शुरू की है, तो इसका असर […]
कोडरमा : चंदवारा प्रखंड के उरवां में स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों ने 10 अक्तूबर की सुबह से अपने चार माह से बकाया मानदेय के भुगतान व मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर हड़ताल शुरू की है, तो इसका असर जलापूर्ति व्यवस्था पर पड़ गया है.
झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र के साथ ही कोडरमा समेत अन्य जगहों में पिछले दो दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है. हड़ताल पर गये कर्मियों ने बताया कि दुर्गापूजा नजदीक है और हम लोगों को अब तक बकाया मानदेय नहीं दिया गया है. ऐसे में हम लोगों के त्योहार का उत्साह फीका पड़ गया है. कर्मियों के अनुसार इस मामले को लेकर संवेदक के साथ पूर्व में बैठक की गयी थी, मगर कोई सकारात्मक बातचीत न होने पर हमलोग हड़ताल पर जाने को विवश हुए.
कर्मियों के अनुसार जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इधर, जानकारी सामने आयी है कि प्लांट के संवेदक को विभाग के द्वारा राशि नहीं दिये जाने के कारण यह समस्या सामने आयी है. संवेदक को कार्य के बदले आवंटन नहीं होने पर कर्मियों का मानदेय बकाया रह गया है. हालांकि, विभागीय पदाधिकारी अब आवंटन प्राप्त होने व इसे जारी करने को लेकर प्रक्रिया अपनाये जाने की बात कह रहे हैं. बात जो भी हो, पर नवरात्र व दुर्गा पूजा के इस समय पेयजलापूर्ति ठप रहने से आम आवाम की परेशानी बढ़ गयी है.
त्योहार के समय में इस तरह की खराब व्यवस्था पर लोग सरकार को कोस रहे है. लोगों के अनुसार जिलास्तरीय बैठकों में बिजली, पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे किए जाते हैं, पर होता कुछ नहीं है. हड़ताल में विनोद राणा, निशांत कुमार, केपी कुशवाहा, आनंद सिन्हा, रवि कुमार यादव, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेश यादव, मिराज हुसैन, रामजीत कुमार दास, गणेश साव, बीरेंद्र यादव समेत 29 कर्मी शामिल हैं.
हड़ताल समाप्त कराने का हो रहा प्रयास : इइ
पीएचइडी के ईई विनोद कुमार ने बताया कि कर्मियों से बातचीत कर हड़ताल समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चार अक्तूबर को विभाग से आवंटन प्राप्त हुआ है. संवेदक को आवंटन देने संबंधी विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल कर्मियों को एक माह का मानदेय पूजा के पहले दे दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कर्मियों की मांगें मानदेय भुगतान नहीं, बल्कि मानदेय बढ़ाने का है, जो संभव नहीं है. कर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय ही मिल रहा है.