नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

डोमचांच : प्रखंड के पंचायत पुरनाडीह के रायडीह में नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव तथा समाजसेवी चंद्रदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया. संबोधित करते हुए रामधन यादव ने कहा कि इस प्रकार के खेल से युवाओं के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है. युवाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 12:54 AM
डोमचांच : प्रखंड के पंचायत पुरनाडीह के रायडीह में नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव तथा समाजसेवी चंद्रदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया. संबोधित करते हुए रामधन यादव ने कहा कि इस प्रकार के खेल से युवाओं के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है. युवाओं को खेलकूद के साथ सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है.
खेलकूद से युवाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है व खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. चंद्रदेव यादव ने कहा कि खेलकूद से युवाओं को जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है. एसएफआइ के राज्य संयोजक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट से युवाओं में परस्पर सहयोग की भावना स्थापित होती है.
रायडीह प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच में नावाडीह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट पर 256 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें अनिल कुमार ने 12 छक्के की मदद से 102 तथा रोहित ने 35 रन की पारी खेली. जवाबी पारी में खरखार की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में मात्र 137 रन बनाये. इसमें शोएब ने 39 तथा अनूप ने 27 रन की पारी खेली.
नावाडीह की ओर से सोनू पांडेय ने तीन विकेट लिये. मैच में नावाडीह ने खरखार को 119 रन से हराया. अंपायर की भूमिका राजेश यादव तथा विकास राणा ने निभाया. इस अवसर पर उप मुखिया सोनी देवी, राजेंद्र यादव, अजय सिंह, चेतलाल दास, राजेंद्र यादव, मनदीप सिंह, भोला सिंह, जितेंद्र यादव, दीपक शर्मा, शंकर शर्मा, बिट्टू पासवान, आकाश, पंकज यादव, रामू यादव, तिलक, मदन, मनीष आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version