थाना प्रभारी ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण
मरकच्चो : पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तामिल वाणन के निर्देशानुसार नवलशाही थाना पुलिस ने दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द्र के साथ मनाये जाने को लेकर रविवार को क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी शाहिद रजा व अवर निरीक्षक रामकृत प्रसाद पुलिस बल के साथ नवलशाही, खरखार, पुरनाडीह, देवीपुर, […]
मरकच्चो : पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तामिल वाणन के निर्देशानुसार नवलशाही थाना पुलिस ने दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द्र के साथ मनाये जाने को लेकर रविवार को क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी शाहिद रजा व अवर निरीक्षक रामकृत प्रसाद पुलिस बल के साथ नवलशाही, खरखार, पुरनाडीह, देवीपुर, मसमोहना, कुंडीधनवार आदि सार्वजनिक पूजा स्थलों पर निर्माणाधीन पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.
थाना प्रभारी ने पूजा समिति सदस्यों से पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने, वर्दीधारी वालंटियर रखने, आपातकालीन स्थिति के लिए अग्निशामक वाहन के आने के लिए मार्ग अवरुद्ध नहीं रखने के अलावा अन्य कई निर्देश दिया. साथ ही प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्धारित मार्गों से जुलूस निकालने व समय पर प्रतिमा विसर्जन का अनुरोध भी पूजा समितियों से किया.