कोडरमा : दुर्गा पूजा की खरीदारी कर बाइक से लौट रहे थे पिता-पुत्र, ट्रेलर की चपेट में आने से मौत

कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड लक्खीबागी के पास स्थित एसपी आवास के सामने सोमवार दोपहर को हुई सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार महिला को मामूली चोटें आई है. एक साथ पति व पुत्र को मौत के मुंह में जाते देख 30 वर्षीय सरिता देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 7:25 PM

कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड लक्खीबागी के पास स्थित एसपी आवास के सामने सोमवार दोपहर को हुई सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार महिला को मामूली चोटें आई है.

एक साथ पति व पुत्र को मौत के मुंह में जाते देख 30 वर्षीय सरिता देवी घटनास्थल पर सदमे से बेहोश हो गयी. काफी मशक्कत के बाद महिला को होश में लाया गया. दुर्घटना के बाद एसपी डा. एम तमिल वाणन ने खुद बुरी तरह घायल बच्चे को अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाये, जहां इलाज के दौरान आठ वर्षीय सोनू कुमार की मौत हो गयी.घटना के संबंध में बताया गया कि जयनगर थाना क्षेत्र के गोपालडीह निवासी 35 वर्षीय विनोद पासवान अपनी पत्नी 30 वर्षीय सरिता देवी, पुत्र आठ वर्षीय सोनू कुमार के साथ मोटरसाइकिल (नंबर जेएच-02जेड-8273) से झुमरी तिलैया से दुर्गा पूजा की खरीदारी कर चुटियारो स्थित अपने ससुराल लौट रहे थे.

तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर (नंबर एनएल-01एल-5596) ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही विनोद पासवान की मौत हो गयी, जबकि पुत्र सोनू बुरी तरह घायल हो गया. वहीं इस घटना में सरिता देवी बाल-बाल बच गयीं. उसे मामूली चोटें आयी हैं.जिस समय हादसा हुआ उसी समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वापस अपने आवास लौट रहे थे. उन्होंने फौरन सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर घटना के बाद मृतक के गांव व ससुराल में मातम पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version