26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : 4 साल के बेटे को बचाने के लिए कुएं में लगायी छलांग, पिता की मौत

डोमचांच (कोडरमा) : थाना क्षेत्र के बाजार रोड में सोमवार की सुबह कुंए में डूबे चार वर्षीय पुत्र को बचाने के क्रम में पिता की मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय सतीश मिर्धा पिता स्व. दुर्गी मिर्धा के रूप में हुई है. सतीश झाविमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे. जानकारी के अनुसार सुबह […]

डोमचांच (कोडरमा) : थाना क्षेत्र के बाजार रोड में सोमवार की सुबह कुंए में डूबे चार वर्षीय पुत्र को बचाने के क्रम में पिता की मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय सतीश मिर्धा पिता स्व. दुर्गी मिर्धा के रूप में हुई है. सतीश झाविमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे. जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे खेलने के क्रम में घर के आंगन में बने कुंआ में चार वर्षीय सचिन गिर गया.

कुंआ में गिरने की खबर सुनते ही मां चिल्लाने लगी, उस वक्त सतीश मिर्धा सो रहे थे. शोर सुनकर वे उठे तो घटना की जानकारी मिलते ही पुत्र को बचाने के लिए सीधे कुंआ में कूद गए. सतीश ने किसी तरह अपने पुत्र को तो बचा लिया, मगर स्वंय नहीं बच पाये.

घटना की सूचना आग की तरह डोमचांच बाजार में फैल गई. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनकी मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया सुरेश साव ने एंबुलेंस मंगवा कर उन्हें अस्पताल भेजवाया, पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर पाते ही घर में आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता भी मृतक के आवास पहुंची व शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. सतीश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें