पट खुलते भक्तिमय हुआ इलाका
जयनगर : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति केटीपीएस द्वारा आयोजित चरकी पहरी डुमरडीहा मोड़ पर मंगलवार को पूजा पंडाल का उद्घाटन ध्वजाधारीधाम के महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया. मौके पर मां के पट खोले गये. महंत ने क्षेत्र की सुख शांति की कामना करते हुए इस आयोजन के लिए युवाओं को बधाई दी. […]
जयनगर : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति केटीपीएस द्वारा आयोजित चरकी पहरी डुमरडीहा मोड़ पर मंगलवार को पूजा पंडाल का उद्घाटन ध्वजाधारीधाम के महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया. मौके पर मां के पट खोले गये. महंत ने क्षेत्र की सुख शांति की कामना करते हुए इस आयोजन के लिए युवाओं को बधाई दी.
इधर, माता का पट खुलते श्रद्धालुओं का पंडाल में आना शुरू हो गया है. मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश यादव, संरक्षक उमेश यादव, अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, सचिव दामोदर यादव, सह सचिव बलराम राणा, उपाध्यक्ष राजू साव, मेला मंत्री सुनील यादव, कोषाध्यक्ष सुखदेव यादव, सह कोषाध्यक्ष राजू यादव, बालेश्वर साव, भुवनेश्वर शर्मा, शिव कुमार यादव, खूब लाल यादव, पंडित विद्याधर पांडेय, पुजारी बुलाकी यादव, मनोज साव, पिंटू यादव, दिनेश्वर राणा, पप्पू यादव, प्रेम यादव, महेंद्र यादव, शंभु यादव, सिकेंद्र यादव मौजूद थे. इधर, प्रखंड के जयनगर, सरमाटांड़, डंडाडीह, पिपचो, परसाबाद आदि क्षेत्रों में विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा की जा रही है.
मां कालरात्रि की हुई पूजा: पूजा प्रबंध समिति जयनगर ने स्थानीय नदी में सप्तमी की पूजा की गयी. इसमें नौ देवियों का आह्वान, नौ अलग-अलग पतों पर करते हुए नौ पत्रिका की पूजा हुई. इससे पूर्व कलश यात्रा में रूप में श्रद्धालु नदी घाट पहुंचे. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र भाई मोदी, शशि प्रसाद, महासचिव विनोद कुमार सिंह, संतोष साव समेत आदि मौजूद थे.
पूजा पंडाल में आकर्षक साज-सज्जा की गयी है. ग्राम सांथ, तरवन, जयनगर, स्वर्णकार, मोदी मुहल्ला, पेठियाबागी, गोपालडीह समेत विभिन्न इलाकों के लोग पूजा अर्चना करते तथा मेला देखने आते है. प्रखंड क्षेत्र में पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय हेंब्रम खलको, थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद, लगातार सभी पूजा पंडालों का दौरा कर रहे है.