राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया शस्त्र पूजन, संगठित समाज से ही शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण संभव : डॉ रमण

कोडरमा बाजार : वर्णवाल धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघचालक डॉ रमण कुमार के नेतृत्व में बुधवार को शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज आरोहण से की गयी. अपने बौद्धिक में जिला संघ चालक डॉ रमण कुमार ने कहा कि संगठित समाज से ही शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2018 4:16 AM
कोडरमा बाजार : वर्णवाल धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघचालक डॉ रमण कुमार के नेतृत्व में बुधवार को शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज आरोहण से की गयी. अपने बौद्धिक में जिला संघ चालक डॉ रमण कुमार ने कहा कि संगठित समाज से ही शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण होता है.
संघ अपने स्थापना काल से ही शाखाओं के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण का कार्य करते चला आ रहा है. राष्ट्र प्रेम, समर्पण और भातृत्व भाव से परिपूर्ण शाखाओं के कार्य पद्धति से अखिल भारतीय स्तर पर जागृत समाज का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने शस्त्र पूजन कार्यक्रम के बारे में विशेष रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश में विजयादशमी के मौके पर शक्ति रूपा दुर्गा और काली मां की पूजा-अर्चना के साथ-साथ शस्त्र पूजा की परंपरा रही है.
भगवान राम ने भी रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए नवरात्र व्रत किया था, जिसके बाद उन्होंने रावण पर विजय प्राप्त किया था. बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण चंद्रा ने कहा कि इस देश की मिट्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है. बदले में हमें भी कुछ देना चाहिए तभी हम देश के सच्चे सपूत बन सकते हैं. मौके पर जिला कार्यवाह दिलीप सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख मनोज सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय वर्मा, नगर विद्यार्थी प्रमुख चंदन कुमार पासवान, महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख सतीश सिंह, धर्म जागरण मंच के जिला संयोजक रितेश माधव, जिला प्रचार प्रमुख अनिल सिंह, कोडरमा नगर विद्यार्थी विस्तारक दीपक कुमार, अविनाश कुमार, सुबोध वर्णवाल, राकेश कुमार झा, चंदन पांडेय, विकास सिंह, चंदन कुमार सिंह, दीपक शर्मा, मंटू यादव, अभिनव पाठक, रंजीत कुमार रावण, राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू भैया, सत्येंद्र कुमार, प्रीतम वर्मा, मुकेश सिंह, सूरज कुमार, मंटू कुमार, दिलीप पांडेय, सौरभ कुमार, धर्मेंद्र यादव, दीपक कुमार, जीतू यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version