फुटबॉल नॉक आउट का खिताब गैडा को
चंदवारा : पोकडंडा खेल मैदान में आनंद क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल नॉक आउट प्रतियोगिता के फाइनल मैच क्रान्ति क्लब गैड़ा व आनंद क्लब पोकडंडा की टीम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप सदस्य महादेव राम, प्रमुख लीलावती देवी, स्थानीय मुखिया धीरज कुमार व मुखिया महेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया. निर्धारित 20-20 […]
चंदवारा : पोकडंडा खेल मैदान में आनंद क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल नॉक आउट प्रतियोगिता के फाइनल मैच क्रान्ति क्लब गैड़ा व आनंद क्लब पोकडंडा की टीम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप सदस्य महादेव राम, प्रमुख लीलावती देवी, स्थानीय मुखिया धीरज कुमार व मुखिया महेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया.
निर्धारित 20-20 मिनट के खेल में दोनों टीमें बराबर रही. अंत में पेनाल्टी सूट के तहत गैड़ा की टीम 5-4 से जीत कर खिताब पर कब्जा जमाया. मौके पर महादेव राम ने कहा कि फुटबॉल एक परंपरागत खेल है. इसे और भी मजबूत करने की आवश्यकता है. देश के अधिकतर लोग फुटबॉल खेल से परिचित हैं. इससे खिलाड़ियों के मानसिक व शारीरिक विकास होता है.
प्रमुख लीलावती देवी ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं इसे बेहतर बनाकर आगे ले जाने की आवश्यकता है. मुखिया धीरज कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि फुटबॉल खेल के माध्यम से क्षेत्र के कई युवकों ने झारखंड पुलिस सहित सेना में भर्ती होकर साबित कर दिया कि खेल में कैरियर की असीम संभावना है.
निर्णायक की भूमिका बिनोद यादव व राजेश ने निभायी. इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख श्यामदेव यादव, रमेश यादव, सीपीआइ के जिला मंत्री प्रकाश रजक, झावियुमो जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, बलराम राणा, अरुण कुमार यादव, राजेश यादव, रोहन चौधरी, रामचंद्र यादव, सुभाष यादव, नारायण यादव सहित कई लोग मौजूद थे.