8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने की शिकायत

कोडरमा : जिला असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने उपायुक्त कोडरमा को ज्ञापन देकर एसएफसी कोडरमा व डोर स्टेप डिलेवरी के ठेकेदारों द्वारा न्यूनतम मजदूरी 4.97 रुपये प्रति बोरा भुगतान नहीं करने की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि राज्य खाद निगम कोडरमा के श्रमिक जो गोदाम में 50 किलो का बोरा […]

कोडरमा : जिला असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने उपायुक्त कोडरमा को ज्ञापन देकर एसएफसी कोडरमा व डोर स्टेप डिलेवरी के ठेकेदारों द्वारा न्यूनतम मजदूरी 4.97 रुपये प्रति बोरा भुगतान नहीं करने की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि राज्य खाद निगम कोडरमा के श्रमिक जो गोदाम में 50 किलो का बोरा ट्रक में लोड तथा अनलोड करते है.
इन्हें सरकारी गजट के अनुसार न्यूनतम मजदूरी 4.97 रुपये देना है, जबकि इन्हें कोडरमा प्रखंड में चार रुपये प्रति बोरा, मरकच्चो में तीन रुपये प्रति बोरा, जयनगर में 3.50 रुपये प्रति बोरा, चंदवारा में तीन रुपये प्रति बोरा व सतगांवा में मात्र तीन रुपये प्रति बोरा के दर से भुगतान किया जा रहा है. यदि इसमें बदलाव नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन करेगी.
ज्ञापन की प्रतिलिपि सचिव खाद्य आपूर्ति मंत्रालय भारत सरकार, सचिव आपूर्ति विभाग झारखंड सरकार, श्रम आयुक्त रांची व श्रम अधीक्षक कोडरमा को भी दी गयी है. ज्ञापन में मोहन साव, जयनाथ साव, गुडू कुमार, डोमन साव, देव लखन यादव, अवधेश यादव, कैलाश साव, सिकेंद्र यादव, विकास साव, विशाल साव, अशोक साव, मनीष कुमार आदि के हस्ताक्षर है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel