कोडरमा बाजार : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नगर पर्षद झुमरीतिलैया व नगर पंचायत कोडरमा शहर को व्यवस्थित करने को लेकर बैठक हुई. बैठक में दोनों शहरों व आसपास के क्षेत्रों को वर्ष 2040 तक पूरी तरह से व्यवस्थित करने को लेकर मास्टर प्लान और जोनल प्लान की जानकारी विशाल जैन, कन्हैया प्रसाद व नरेश कुमार द्वारा दी गयी.
दोनों प्लान में शहर की बनावट, सड़क, नाली समेत विभिन्न प्रकार की आधारभूत संरचना का निर्माण किस प्रकार किया जाये, ताकि वर्ष 2040 तक बढ़ी हुई आबादी को इसका लाभ मिल सके. उल्लेखनीय है कि दोनों शहरों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए वर्ष 2014 में भी इस तरह का प्रयास किया गया था. दोनों प्लान में शहर से सटे 22 गांवों का सर्वे किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत व नगर पर्षद से सटे कई गांवों को शामिल करने का भी प्रस्ताव है. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.