महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
झुमरीतिलैया : महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बेबी सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को अमृतसर में रावण दहन के दौरान रेल हादसे में मारे गये लोगों की याद में कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की. कैंडल मार्च में चंदवारा प्रमुख सह प्रदेश सचिव लीलावती देवी, […]
झुमरीतिलैया : महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बेबी सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को अमृतसर में रावण दहन के दौरान रेल हादसे में मारे गये लोगों की याद में कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की. कैंडल मार्च में चंदवारा प्रमुख सह प्रदेश सचिव लीलावती देवी, पार्षद सह नगर अध्यक्ष असगर खातून शामिल थी.
जिलाध्यक्ष बेबी सिन्हा ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना में रेलवे व पुलिस प्रशासन की लापरवाही साफ दिखायी दी. उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा व लापरवाह प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर सलमा खातून, इशरत जहां, गीता देवी, रौनक, सोनी, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे.