नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी, CM रघुवर दास कोडरमा में, 300 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यास-उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण

कोडरमा : मुख्यमंत्री रघुवर दास और शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थीरविवारको कोडरमा मेंहैं. इंदरवा में आयोजित विकास मेला में मुख्यमंत्री 300 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. वहीं, बागीटांड़ स्टेडियम में कैलाश सत्यार्थी के साथ एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 12:21 PM

कोडरमा : मुख्यमंत्री रघुवर दास और शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थीरविवारको कोडरमा मेंहैं. इंदरवा में आयोजित विकास मेला में मुख्यमंत्री 300 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. वहीं, बागीटांड़ स्टेडियम में कैलाश सत्यार्थी के साथ एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.

इस कार्यक्रम का आयोजन झारखंड सरकार के सहयोग से कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशननेकिया है. इसका उद्देश्य झारखंड को बाल मित्र राज्य बनाने का है. कार्यक्रम में विभिन्न बाल मित्र ग्राम व अन्य जगहों के करीब 10 हजार बच्चों व लोगों के शामिल होने की उम्मीदहै.

दोपहर मेंमुख्यमंत्री रघुवर दास इंदरवा में जन चौपाल सह विकास मेला में शामिल होंगे. इस दौरान वह 300 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास-उदघाटन करने के साथ-साथ परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version