कोडरमा : कोडरमा के इंदरवा स्थित बिरसा फुटबॉल मैदान में आयोजित जन चौपाल सह विकास मेला में सीएम रघुवर दास ने जहां सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं और उपलब्धियों को रखा, वहीं इशारे-इशारे में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को भाजपा को भरपूर समर्थन देने की मांग भी कर डाली.
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले का कोडरमा और अभी के कोडरमा में बदलाव नजर आ रहा है. राज्य में मजबूत सरकार बनने से केवल जनता का काम हो रहा है. सीएम ने लोगों को चेताते हुए कहा कि फिर चुनाव आ रहा है. लोग जात-पात, संप्रदाय के नाम पर बहकायेंगे, लेकिन बहकना नहीं है, सोच समझ कर वोट देना है.
उन्होंने कहा कि मैं काफी नीचे से आया हूं, कहां-कहां लूटपाट होता है सब पता है ऊपर के भ्रष्टाचार को तो खत्म कर दिया गया है अब नीचले स्तर के भ्रष्टाचार को खत्म किया जायेगा. सरकार की मंशा है कि यहां के किसान उन्नत खेती करें, ताकि झारखंड की सब्जी दुबई समेत अन्य यूरोपीय देशों में भेजा जा सके.
सीएम ने यहां करीब तीन सौ करोड़ की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्याव उद्घाटन भी किया.