कोडरमा की टीम क्रिकेट में बनी विजेता, एथलेटिक्स में उप विजेता

कोडरमा : डीएवी रजरप्पा में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स में डीएवी कोडरमा की क्रिकेट टीम विजेता रही. वहीं एथलेटिक्स में उप विजेता रही. मंगलवार को विद्यालय की प्रात:कालीन सभा में प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली क्रिकेट टीम को विजेता का चैंपियन ट्रॉफी दिया. वहीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उप विजेता व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 12:55 AM
कोडरमा : डीएवी रजरप्पा में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स में डीएवी कोडरमा की क्रिकेट टीम विजेता रही. वहीं एथलेटिक्स में उप विजेता रही. मंगलवार को विद्यालय की प्रात:कालीन सभा में प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली क्रिकेट टीम को विजेता का चैंपियन ट्रॉफी दिया. वहीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उप विजेता व ताइक्वांडो में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्राओं को चैंपियन ट्रॉफी तथा स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया.
वहीं क्रिकेट मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व मैन ऑफ द मैच ऋषभ कुमार तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साहिल वर्मा को भी शील्ड दिया. वहीं एथलेटिक्स में दो स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले संजीत कुमार को भी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य ने बेहतर प्रदर्शन करने व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. प्रतियोगिता में क्रिकेट टीम में ऋषभ सिंह (कप्तान), अभिषेक कुमार यादव, शिवम् आनंद, अभिषेक मिश्रा, भाष्कर, कुणाल कृष्णा, पंकज कुमार यादव, साहिल वर्मा, विष्णुकांत तिवारी, अजय कुमार, सौरव कुमार, सौरभ कुमार सिंह, सौरभ कुमार यादव, निलेश कुमार यादव, पिंटू यादव आदि शामिल थे, जबकि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में संजीत कुमार ने लंबी और ऊंची कूद में दो स्वर्ण पदक, प्राची पांडेय ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण, संजीत मेहता ने शॉटपुट में एक-एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं नीरज कुमार 800 मीटर, प्रियंका लंबी कूद, अदिति कुमारी ऊंची कूद में एक-एक रजत पदक जीता. वहीं शुभम पांडेय 400 मीटर दौड़ में, आकांक्षा प्रिया ऊंची कूद, सृष्टि कुमारी ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता.
साथ ही साथ प्रियंका, अनमोल, अदिति, आकांक्षा ने संयुक्त रूप से 4×400 मीटर में चार कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया. वहीं ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए प्रीति कुमारी 40 किलो भार में स्वर्ण, अंकिता श्री 63-68 किलो में स्वर्ण, आकाश मिश्रा 48-51 किलो में स्वर्ण पदक, सुमित कुमार 51-55 किलो में कांस्य पदक व इंद्रदेव ने 45-48 किलो, आदित्य कुमार 63-68 भार में कांस्य पदक जीता.

Next Article

Exit mobile version