कोडरमा की टीम बनी जोनल चैंपियन

कोडरमा : हजारीबाग के न्यू स्टेडियम में बुधवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबाल प्रतियोगिता के तहत चल रहे जोनल स्तरीय मैच के फाइनल में कोडरमा ने हजारीबाग को 3-1 से हरा कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. इस तरह कोडरमा की टीम जोनल चैंपियन घोषित की गयी. 40-40 मिनट के इस अति रोमांचकारी मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 7:25 AM
कोडरमा : हजारीबाग के न्यू स्टेडियम में बुधवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबाल प्रतियोगिता के तहत चल रहे जोनल स्तरीय मैच के फाइनल में कोडरमा ने हजारीबाग को 3-1 से हरा कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.
इस तरह कोडरमा की टीम जोनल चैंपियन घोषित की गयी. 40-40 मिनट के इस अति रोमांचकारी मैच में शुरू से ही दोनों टीम संघर्ष करती नजर आयी. टीम की ओर से सोनू पंडित ने दो गोल और बबलू राणा ने एक गोल कर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी. उक्त जानकारी कोडरमा टीम के कोच नवनीत ओझा (बंटी), मैनेजर धीरज कुमार व फिजियो रोहित कुमार रघु ने संयुक्त रूप से दी.
टीम को बधाई देने वालों मेंजिला खेल पदाधिकारी राजेश साहू, कोडरमा बीडीओ मिथिलेश चौधरी, जिला खेल सहायक कुमार सौरभ, सुजीत कुमार, विनोद साव, विकास राणा, अशोक कुमार, अरशद खान, राजीव रंजन शुक्ला, सुखदेव यादव, विवेक कुमार गोलू, हुसैन अली आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version