शिक्षण संस्थानों में रंगोली की धूम

जयनगर : शिक्षण संस्थानों में दीपावली के अवकाश के पूर्व सोमवार को विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर दीपो के त्योहार का स्वागत किया गया. सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी कला व योग्यता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 1:20 AM
जयनगर : शिक्षण संस्थानों में दीपावली के अवकाश के पूर्व सोमवार को विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर दीपो के त्योहार का स्वागत किया गया. सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी कला व योग्यता का परिचय दिया.
मौके पर निदेशक मुंशी यादव ने कहा कि यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व है. इस पर्व में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना होती है. गांव से लेकर शहर तक सभी घरों में साफ सफाई, सुंदर सजावट के साथ दिये जलाये जाते है तथा आतिशबाजी भी होती है. हालांकि बच्चों को आतिशबाजी से परहेज करना चाहिए. मौके पर अर्जुन यादव, सकलदेव यादव, रामजन्म सिंह, सचिन, सोनी, अमृत, आनंद राम, अनीता पंडित, अगुस्टिना मिंज, नीतू गुप्ता, सुशीला एक्का, गौरव सिंह, अमर शर्मा, विनोद यादव, सूरज सिंह, उमेश यादव, कमील कुजूर, रिंकी, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे.
आदर्श शिशु निकेतन में न्यूटन व पटेल हाउस प्रथम : आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें न्यूटन हाउस व पटेल हाउस प्रथम, नेताजी हाउस व वाजपेयी हाउस द्वितीय तथा आइंस्टाइन हाउस तृतीय रहा. न्यूटन हाउस की रंगोली में स्मृति आनंद, करण, मुस्कान, रूपेश, संजना, आर्यन, आइंस्टाइन ग्रुप में प्रिया, अंशु, सुप्रिया, प्रिंस, गुन, सोनू, पटेल हाउस में स्मिता राज, प्रतिभा, आस्मिन, सदन, अभिषेक, रामजी, नेताजी हाउस में मनीषा, प्रहलाद, खुशी, आनंद, रानी, प्रिंस, वाजपेयी ग्रुप में सचिन, गोविंद, निरंजन, धर्मवीर ने अपनी रंगोली कला का प्रदर्शन किया. मौके पर निदेशक डॉ बीएनपी वर्णवाल ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर साकेत केशव, रामविलास सिंह, सविता वर्णवाल, कृति वर्मा, सिम्मी कुमारी आदि मौजूद थे.
बाघमारा स्कूल में रंगोली
आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा में रंगोली कार्यक्रम के दौरान वर्ग छठी की छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनायी. रंगोली बनाने वालों में रीना, प्रिया, सुमन, शिवानी, कोमल, चांदनी, प्रेम शिला के नाम शामिल है. निदेशक रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि दीपावली स्वच्छता का त्योहार है. प्राचार्य प्रो. दशरथ राणा ने कहा कि यह त्योहार हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाता है.
मौके पर अनुशासन शिक्षक लक्ष्मण चंद्र यादव, प्रभु प्रसाद यादव, श्याम सुंदर यादव, महेश्वर पांडेय, पिंटू कुमार पांडेय, महेश यादव, प्रकाश यादव, बहादुर यादव, रंटू पांडेय, विनोद यादव, शंकर दास, विनोद शर्मा, अरुण राणा, सिकेंद्र यादव, प्रदीप राणा आदि मौजूद थे. वहीं योगियाटिल्हा स्थित शारदा विद्या मंदिर में भी प्राचार्य विजय यादव व निदेशक वासुदेव यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनायी.
आदर्श विद्या मंदिर में हुई प्रतियोगिता :
आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी में दीपावली अवकाश के पूर्व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें काजल, सुहानी, प्रभा, ज्योति, खुशबू, नेहा, जासमिन, रचना, सविता, क्रांति, अनीता, शीतल, मिनाक्षी, पूनम, सविता, कविता, कंचन आदि ने भाग लिया. मौके पर प्राचार्य नीलकंठ वर्णवाल, शिक्षक शंभु पांडेय, राम कृष्ण शर्मा, ब्रज भूषण पांडेय, विजय पासवान, रामलखन यादव, अंजू देवी, शिवपूजन दास, सुरेंद्र पंडित, प्रदीप ठाकुर, संतोषी देवी, कैलाश राणा, संदीप मोदी, मुकेश ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version