कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के इंदरवा स्थित झाविमो नेता के मकान से मंगलवार की देर रात हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. वहीं चोरी के बर्तन और आठ मोबाइल फोन भी मिले. पुलिस ने एक बोलेरो भी जब्त किया, जिस पर झारखंड विकास युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष कोडरमा अंकित है.
उक्त बोलेरो फरार मुख्य आरोपी सुनील सोनी व उसके भाई छोटी सोनी का बताया जाता है. एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि गत दिनों कोडरमा के मरियमपुर में चोरी के आरोप में पकड़े गये दो नाबालिग के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर छापामारी की गयी थी. सुनील सोनी व छोटी सोनी भागने में सफल रहे.
झावियुमो नेता छोटी सोनी और भाई सुनील फरार
बरामद हथियार : तीन पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो राइफल, एक कारबाइन, चार कारतूस