शिक्षा मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, गंदगी देख हुई नाराज , अविलंब सफाई करने का निर्देश
कोडरमा बाजार : लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है. जिले के तालाबों की सफाई को लेकर प्रशासनिक गंभीरता नहीं दिख रही है. शहरी क्षेत्र में अधिकतर तालाबों की साफ-सफाई नहीं हो पायी है. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने गुरुवार को कोडरमा व झुमरीतिलैया के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. घाटों पर गंदगी […]
कोडरमा बाजार : लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है. जिले के तालाबों की सफाई को लेकर प्रशासनिक गंभीरता नहीं दिख रही है. शहरी क्षेत्र में अधिकतर तालाबों की साफ-सफाई नहीं हो पायी है. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने गुरुवार को कोडरमा व झुमरीतिलैया के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. घाटों पर गंदगी देख नाराजगी जतायी.
मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब तालाब की साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया. बरसोतियाबर स्थित छठ घाट में शिक्षा मंत्री ने स्वयं अपनी निगरानी में ब्लीचिंग पाउडर व चूना पत्थर डलवाया. चाराडीह स्थित छठ घाट में गंदगी देख मंत्री ने अविलंब इसकी साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने तिलैया में इंदरवा तालाब, तिलैया बस्ती स्थित तालाब, भास्कर तालाब का भी निरीक्षण किया. मंत्री ने सभी तालबों में चूना, ब्लीचिंग पाउडर डालने के साथ ही साफ सफाई करते हुए बैरेकेडिंग कराने का निर्देश दिया.
मौके पर एसडीओ केके राजहंस, झुमरीतिलैया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस कुमार, गोपाल सिंह, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, राजेश सिंह, अजय पांडेय, सफाई निरीक्षक राजू राम, विश्वास दा, भाजपा मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, झुमरीतिलैया नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी, राजा यादव, सुदीप्तो घोष, नरेंद्र सिंह, छोटू पंडित आदि मौजूद थे.