सरकारी शिक्षकों ने किया प्रतिनियोजन का विरोध
कोडरमा बाजार : पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण बंद पड़े विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने को लेकर बीइइओ को ज्ञापन दिया है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई ने दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रांक 1855 दिनांक 16 नवंबर के आलोक में सेवानिवृत्त शिक्षक व अनियोजित […]
कोडरमा बाजार : पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण बंद पड़े विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने को लेकर बीइइओ को ज्ञापन दिया है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई ने दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रांक 1855 दिनांक 16 नवंबर के आलोक में सेवानिवृत्त शिक्षक व अनियोजित टेट पास अभ्यर्थियों को रखने का आदेश है.
शिक्षकों ने मांग किया है कि एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यों से वैकल्पिक व्यवस्था करायी जाये. इधर, डोमचांच के अध्यक्ष सूर्यदेव कुमार ने भी बीइइओ को एक ज्ञापन देकर प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रतिनियोजन के क्रम में पारा शिक्षकों के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.