पारा शिक्षकों की मांग जायज : प्रमुख

मरकच्चो : प्रमुख सावित्री देवी ने प्रेस बयान जारी कर पारा शिक्षकों की मांग को जायज बताया है. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर पारा शिक्षकों द्वारा स्थायीकरण की मांग के दौरान सरकार द्वारा उनके खिलाफ की गयी तानाशाही व बर्बरतापूर्ण कार्रवाई निंदनीय है. सरकार के इस कार्रवाई में कई पारा शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 6:32 AM
मरकच्चो : प्रमुख सावित्री देवी ने प्रेस बयान जारी कर पारा शिक्षकों की मांग को जायज बताया है. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर पारा शिक्षकों द्वारा स्थायीकरण की मांग के दौरान सरकार द्वारा उनके खिलाफ की गयी तानाशाही व बर्बरतापूर्ण कार्रवाई निंदनीय है. सरकार के इस कार्रवाई में कई पारा शिक्षक घायल हुए.
साथ ही लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस बल द्वारा उनका कैमरा तोड़ा जाना सरकार के तानाशाही रवैया को उजागर करती है. उन्होंने यह भी कहा कि 15 नवंबर को झारखंड 18 वर्ष का हो गया.
युवा अवस्था में पहुंचते ही इस तरह की कार्रवाई करना सरकार की विफलताओं को दर्शाती है. वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. प्रजातंत्र में हक व अधिकार के लिए अपने मांग को रखने का अधिकार प्रत्येक नागरिक को है और इससे कोई भी सरकार उनके इस लोकतांत्रिक अधिकार को नहीं छीन सकती है.

Next Article

Exit mobile version