जयनगर के 307 पारा शिक्षक देंगे गिरफ्तारी
जयनगर : पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक जयनगर में प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुनील यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए संचालन समिति सदस्य सकलदेव राम ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्णय के अनुसार 20 नवंबर को सभी प्रखंडों में पारा शिक्षक परिवार सहित जेल भरो अभियान […]
जयनगर : पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक जयनगर में प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुनील यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए संचालन समिति सदस्य सकलदेव राम ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्णय के अनुसार 20 नवंबर को सभी प्रखंडों में पारा शिक्षक परिवार सहित जेल भरो अभियान चलायेंगे.
प्रखंड के कुल 307 पारा शिक्षक अपनी गिरफ्तारी देंगे. सरकार ने अगर पारा शिक्षकों की जगह होटवार जेल तय की है, तो सभी पारा शिक्षक अपनी गिरफ्तारी देकर जेल में रहना पसंद करेंगे. इधर, पारा शिक्षकों की हड़ताल से पठन-पाठन पूरी तरह से ठप हो गया है. जिला स्तर पर अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.
हड़ताल से अनजान बच्चे स्कूल आते हैं और खेलकूद कर घर चले जाते हैं. स्कूलों के बंद रहने के कारण मध्याह्न भोजन भी बंद है. मौके पर बालदेव रजक, पांडेय देवव्रत वशिष्ट, संजय कुमार मिंज, रामस्वरूप यादव, मो. सलीम, सुजीत कुमार, अकील अहमद, प्रसादी यादव, रेणु कुमारी, धनश्याम यादव, बबीता कुमारी, राजेश कुमार, मथुरा महतो, संजु देवी, मीना भारती, सरस्वती जोको, महावीर यादव, सुरेश कुमार, देवकी हजाम, सुनील पासवान, केदार पासवान, मुमताज अली, संजय कुमार कौशल, विनोद कुमार, कुणाल कुमार सिंह, संजय कुमार, रामलखन यादव, कलीम उद्वीन, आजाद अंसारी, सुखदेव यादव आदि मौजूद थे.
मुखिया संघ ने दिया समर्थन : हड़ताली पारा शिक्षकों को पहले से ही हड़ताल पर चल रहे मुखिया संघ ने बैठक स्थल पर उपस्थित होकर समर्थन देने की घोषणा की. संघ के जिलाध्यक्ष भीम कुमार यादव ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतर आयी है, जिसके कारण मुखिया संघ, पारा शिक्षक संघ व मनरेगा कर्मी हड़ताल पर है.
मगर सरकार सबकी मांगों को अनसुनी कर रही है, इसका खामियाजा सरकार को चुनाव में भुगतान होगा. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के जेल भरो आंदोलन में मुखिया संघ भी शामिल होगा. मौके पर संघ के जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित कई मुखिया मौजूद थे.