हड़ताली पारा शिक्षकों की संख्या बढ़ी
कोडरमा बाजार : स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताल पर गये पारा शिक्षकों पर सरकार और जिला प्रशासन की चेतावनी का कोई असर नहीं हो रहा है. चेतावनी के विपरीत हड़ताली पारा शिक्षकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को हड़ताल पर गये पारा शिक्षकों की संख्या 1734 थी, जबकि […]
कोडरमा बाजार : स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताल पर गये पारा शिक्षकों पर सरकार और जिला प्रशासन की चेतावनी का कोई असर नहीं हो रहा है. चेतावनी के विपरीत हड़ताली पारा शिक्षकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को हड़ताल पर गये पारा शिक्षकों की संख्या 1734 थी, जबकि सोमवार को यह बढ़ कर 1798 हो गयी. यानी हड़ताली पारा शिक्षकों की संख्या में सोमवार को 64 की वृद्धि हुई है.
ज्ञात हो कि जिले में पारा शिक्षकों की संख्या 1812 है, जिसमें से 1798 हड़ताल पर है. तीन-चार महिला शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर हैं. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. करीब 250 विद्यालय सीधे रूप से प्रभावित हैं.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अब तक कोडरमा प्रखंड से 353, डोमचांच से 295, चंदवारा से 230, जयनगर से 307, मरकच्चो से 302 व सतगांवा से 311 पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं. इधर, हड़ताली पारा शिक्षकों पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. कार्रवाई के प्रथम चरण में सभी 1798 हड़ताली पारा शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.