श्याम मंदिर का 25 वां स्थापना दिवस मना
झुमरीतिलैया : पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में दो दिवसीय श्री खाटूपति श्याम बाबा का जन्म उत्सव मंगलवार को फूलों की होली व भव्य गाजर अर्पित करने के साथ संपन्न हुआ. अहले सुबह चार बजे मंगला आरती हुई. इसके बाद अखंड ज्योत में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए. श्री श्याम बाबा व हनुमान मंदिर का […]
झुमरीतिलैया : पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में दो दिवसीय श्री खाटूपति श्याम बाबा का जन्म उत्सव मंगलवार को फूलों की होली व भव्य गाजर अर्पित करने के साथ संपन्न हुआ. अहले सुबह चार बजे मंगला आरती हुई. इसके बाद अखंड ज्योत में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए.
श्री श्याम बाबा व हनुमान मंदिर का अलौकिक श्रृंगार किया गया. छप्पन भोग सवामणी व खीर चूरमा का प्रसाद भगवान को अर्पण किया गया.
दो दिवसीय कार्यक्रम में श्रीराम संकीर्तन मंडल, श्री राणी सती भक्त समिति द्वारा सवा 13 घंटे का संगीतमय भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार की रात में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि सच्चे मन से भक्त यदि भगवान को बुलाये, तो वो दौड़े चले आते है. भक्त के बस में भगवान होते है. भगवान प्रेम के भूखे होते है. सच्ची भक्ति से भगवान को पाया जा सकता है.
कहा कि झुमरीतिलैया में संगीत व भजन के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते है. उन्होंने क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि भगवान की कृपा सभी पर बनी रहें. मौके पर उन्होंने तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का, छलिया का रूप बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु भक्तों को खूब झुमाया.
वहीं सज्जन खेतान, रवि दाहिमा, मुन्ना भदानी, विनोद चौरसिया, रेक चंद, गोपी कृष्ण अग्रवाल, पंकज केसरी, मुकेश सिंह, क्षमा सोनकर के अलावा कई गायकों ने वीर हनुमान बाबा भोले शंकर, श्री राणी सती दादी जी, मां दुर्गा पर आधारित भोजपुरी, क्लासिकल, राजस्थानी, भजन प्रस्तुत किये. मौके पर कई श्रद्धालु उपस्थित थे.