अकल पंडित मेमोरियल नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 27 से

कोडरमा : झंडा चौक स्थित महावीर सीटी स्कैन सेंटर में अकल पंडित मेमोरियल नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट को संचालित करने के लिए कोडरमा फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव वासिफ बख्तावर खान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि डॉ नरेश पंडित के दादा स्व अकल पंडित के नाम पर एक फुटबॉल टूर्नामेंट 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:16 AM
कोडरमा : झंडा चौक स्थित महावीर सीटी स्कैन सेंटर में अकल पंडित मेमोरियल नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट को संचालित करने के लिए कोडरमा फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव वासिफ बख्तावर खान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि डॉ नरेश पंडित के दादा स्व अकल पंडित के नाम पर एक फुटबॉल टूर्नामेंट 27 नवंबर को शहर के सीएच हाई स्कूल के खेल मैदान से शुरू किया जायेगा. टूर्नामेंट में कोडरमा जिला से 16 टीमों को शामिल किया जायेगा.
उद्घाटन मैच में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय मौजूद होंगे. टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक के रूप में महावीर पंडित, वासिफ बख्तावर खान, नवनीत ओझा ऊर्फ बंटी, सुनील बड़गवे, संदीप सिन्हा, दिलीप पंडित को रखा गया, जबकि कार्यकारिणी में देव नारायण मोदी, धीरज कुमार, महावीर यादव, संजय यादव, रिकॉल यादव, राजेश पंडित, शिवशंकर यादव, विशाल भदानी, विजय राम, राजेश यादव, विजय यादव, मुकेश यादव, गोपाल सिंह, विकास पंडित, सूरज यादव, चंद्रशेखर जोशी, किशोर पंडित, अजीत चंद्रवंशी आदि को रखा गया.
टूर्नामेंट के आयोजक डॉ नरेश पंडित ने कहा कि उनका शुरू से खेल के प्रति लगाव रहा है. वे इस टूर्नामेंट को हर वर्ष कराने के लिए कृत संकल्प है. बैठक को कोडरमा फुटबॉल टीम मैनेजर धीरज कुमार, संजय यादव, महावीर यादव, राजू सिंह, रोहित कुमार, सुरेंद्र पांडय, सोनू कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version