कोडरमा : पति को वीडियो कॉल कर कहा, फांसी लगाने जा रही हूं और दे दी जान
– डोमचांच बाजार स्थित मकान में किराये पर रहता था महिला का परिवार – आत्महत्या के कारणों का पता नहीं, पुलिस कर रही है जांच प्रतिनिधि, डोमचांच (कोडरमा) थाना क्षेत्र के डोमचांच बाजार स्थित एक मकान में बतौर किरायेदार रहने वाली एक महिला ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी. फांसी लगाने से पहले […]
– डोमचांच बाजार स्थित मकान में किराये पर रहता था महिला का परिवार
– आत्महत्या के कारणों का पता नहीं, पुलिस कर रही है जांच
प्रतिनिधि, डोमचांच (कोडरमा)
थाना क्षेत्र के डोमचांच बाजार स्थित एक मकान में बतौर किरायेदार रहने वाली एक महिला ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी. फांसी लगाने से पहले उसने अपने पति व भाई को मोबाइल के जरिए वीडियो कॉलिंग कर आत्महत्या करने की तैयारी की जानकारी भी दी. मृतका की पहचान 30 वर्षीय गुड़िया देवी पिता रमेश कुमार के रूप में हुई है. महिला के द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
हालांकि, पुलिस इसके पीछे पारिवारिक विवाद को कारण मान कर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार महिला का पति रमेश कुमार डोमचांच बाजार में दोपहिया मैकेनिक का काम करता है. वह पत्नी, तीन पुत्री व एक पुत्र के साथ किराये के मकान में रहता है.
रमेश के अनुसार सुबह सात बजे घर से नाश्ता करके अपनी दुकान आ गया. दुकान में उसने एक मोटरसाइकिल बनाना ही शुरू किया था की इसी दौरान पत्नी ने वीडियो कॉलिंग की और कहा कि मैं फांसी लगाने जा रही हूं. ये बात सुनते ही मैं तुरंत दुकान से घर आया और दरवाजा खटखटाया, पर दरखाजा खुला नहीं. इसके बाद इसकी सूचना डोमचांच पुलिस को दी.
मामले की जांच के लिए एसडीपीओ ओम प्रकाश, इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ले रही है. पुलिस की पूछताछ में पति ने बताया कि गुड़िया ने आत्महत्या करने से पूर्व उसके अलावा अपने बड़े भाई को भी वीडियो कॉल कर फांसी लगाने की जानकारी दी. मुझे फोन आने पर मैंने साला से बातचीत की, लेकिन जब तक घर पहुंचा तो वह फांसी लगा चुकी थी.
गुडि़या ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि, फोन पर बातचीत करने को लेकर वह शक जाहिर करती थी. इधर, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. देर शाम महिला के मायके वालों के आसनसोल से आने का इंतजार किया जा रहा था. महिला का मायके जयनगर के कटहाडीह गांव में है, पर मायके वाले आसनसोल में रहते हैं.
पुलिस ने दरवाजा तोड़ किया प्रवेश तो शव के पास रो रहा था मासूम
बताया जाता है कि घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआई रामचंद्र प्रसाद, एएसआई यशोदानंद झा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व कमरे के दरवाजा को तोड़ा तो सामने का दृश्य मर्माहत करने वाला था. महिला कमरे के अंदर रस्सी के सहारे झूल रही थी, जबकि दो वर्षीय पुत्र नीचे बैठकर रो रहा था. महिला को तीन पुत्री भी है. घटना के वक्त सभी स्कूल गये थे, जबकि दो वर्षीय मासूम सोनू घर पर मां के साथ ही था.