मुख्य सचिव के घेराव की रणनीति तैयार, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने की बैठक

कोडरमा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोडरमा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष शिवंशकर रजक की अध्यक्षता में हुई. संचालन महासचिव रविकांत रवि ने किया. मौके पर राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 13 व 14 दिसंबर को मुख्य सचिव के घेराव की रणनीति बनायी गयी. निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रमुख कमेटी सदस्य वाहन की व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 8:17 AM
कोडरमा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोडरमा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष शिवंशकर रजक की अध्यक्षता में हुई. संचालन महासचिव रविकांत रवि ने किया. मौके पर राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 13 व 14 दिसंबर को मुख्य सचिव के घेराव की रणनीति बनायी गयी. निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रमुख कमेटी सदस्य वाहन की व्यवस्था कर रांची जायेंगे.
बैठक में ग्रेड टू व चतुर्थ में प्रोन्नति पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार चार शिक्षकों का नाम कमेटी गठित के लिए प्रस्तावित किया गया. इसमें दिलीप कुमार वर्णवाल, विजय कुमार, उपेंद्र वर्मा, रामचंद्र ठाकुर के नाम शामिल हैं. सेवा पुस्तिका के सत्यापन के लिए शिविर लगाने की मांग की गयी. समस्याओं के निराकरण के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव मनोज कुमार चौरसिया, रामचंद्र ठाकुर, विरेश कुमार, सुभाष चंद्र, उदय कुमार सिंह, माधव कुमार, कौलेश्वर ठाकुर, जागेश्वर राम, धानेश्वर राम, दिलीप वर्णवाल, गुलाब राम, प्रकाश पंडित, उपेंद्र वर्मा, विवेक रंजन, राजकिशोर दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version