समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है मारवाड़ी युवा मंच : मंत्री

झुमरीतिलैया : अड्डी बंगला दुर्गा मंडप परिसर में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान आयोजित दो दिवसीय कैंसर जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नप अध्यक्ष प्रकाश राम, डॉ संजीव झा, मंच के प्रांतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 8:18 AM
झुमरीतिलैया : अड्डी बंगला दुर्गा मंडप परिसर में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान आयोजित दो दिवसीय कैंसर जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नप अध्यक्ष प्रकाश राम, डॉ संजीव झा, मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री कृष्णा अग्रवाल, प्रांतीय स्वास्थ्य संयोजक अजय चेतानी आदि ने संयुक्त रूप से किया.
शिविर के पहले दिन 150 लोगों की कैंसर जागरूकता वैन में डॉक्टर्स की टीम ने जांच की. इस दौरान बीपी, सूगर, वेट आदि के जरिये कैंसर की जांच की गयी. इधर, स्थानीय डॉक्टरों द्वारा भी स्वस्थ जांच की गयी. इसके पूर्व शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाजसेवा के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है.
आज कैंसर का प्रसार हर वर्ग के लोगों में दिख रहा है. ऐसे में मंच द्वारा इस प्रकार के शिविर का आयोजन की कैंसर जैसे बीमारी की नि:शुल्क जांच की जा रही है. वहीं जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी उम्र नहीं देख कर नहीं होता है. इसका प्रभाव पुरुष-महिला, बच्चे व युवाओं में भी देखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन कर रही है, जिससे कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी होने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने युवा पीढ़ी को इन सभी चीजों से परहेज करने का अपील किया. वहीं मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री कृष्णा अग्रवाल, स्वास्थ्य संयोजक अजय चेतानी आदि ने कहा कि मंच का यह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम है. जिसकी शुरुआत तिलैया की धरती से की गयी है.
उन्होंने बताया कि प्रांत के 23 शाखाओं ने जागरूकता वैन द्वारा कार्यक्रम करवाने की सहमति दी है. यहां दो दिवसीय शिविर के बाद मंच के द्वारा 35 दिनों में प्रांत के अलग अलग जिलों में लगभग 55 कैंपों का आयोजन होगा. इसके पूर्व मंच के स्थानीय अध्यक्ष रितेश दुग्गड़ व सचिव संजय ठोल्या ने मंच द्वारा किये गये कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं मिशन कैंसर जागृति कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारी आइएमए कोडरमा, सदर अस्पताल, इनरव्हील, गायत्री परिवार व कई सामाजिक संगठन बुद्धिजीवियों का सहयोग मिल रहा है.
इधर शिविर के दौरान दुर्गा मंडप परिसर में अतिथियों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया. मौके पर कार्यक्रम के परियोजना निदेशक संदीप हिसारिया, राकेश भोजनवाला, चंद्रशेखर जोशी, हिमांशु केडिया, सुनील अग्रवाल थे. मौके पर सीओ अशोक राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंजीत कुमार, मंच के संदीप संघई, प्रदीप हिसारिया, मुरली मोदी, विपुल चौधरी, हर्षित सोमानी, सुभम चौधरी, आयुष पोद्दार सहित प्रेरणा शाखा के अधिकारी व सदस्य के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version