जैन युवक समिति ने नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल व अन्य सामग्री बांटी

कोडरमा : श्री दिगंबर जैन समाज के जैन युवक समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सोमवार को होली फैमिली अस्पताल परिसर में संचालित जीवोदया आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 50 नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल, वैशाखी, ईयर मशीन व महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 7:55 AM
कोडरमा : श्री दिगंबर जैन समाज के जैन युवक समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सोमवार को होली फैमिली अस्पताल परिसर में संचालित जीवोदया आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 50 नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल, वैशाखी, ईयर मशीन व महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव शामिल हुई.
मंत्री के साथ ही पार्षद पिंकी जैन व समाज की महिला पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सिस्टर लीला, रेड्डी, लूज मेरी व सुनील कुमार ने जैन समाज के पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया और मानवता के कार्य को सराहा. वहीं जीवोदया में रह रहे नि:शक्त बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दिल जीत लिया. बच्चों ने दिल है छोटा सा छोटी सी आशा… की प्रस्तुति से सभी को भावुक कर दिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डाॅ यादव ने कहा कि जैन समाज के इस कार्यक्रम में आकर मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझ रही हूं. इस तरह की मानवता की सेवा कम देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है. जैन युवक समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. जैन समाज भगवान महावीर के जियो और जीने दो के मूल मंत्र पर चलता है.
मंत्री ने जीवोदया व विकलांग समिति को अपने फंड से एक लाख रुपये देने की घोषणा की. वहीं पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि हम बच्चों को शुरुआत से ही मानवता की सेवा और करुणा का पाठ पढ़ाते हैं. मानवता की सेवा के इस तरह के कार्यक्रम की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है. कार्यक्रम के संयोजक शैलेश छाबड़ा, विकास सेठी, मनीष गंगवाल व अभिषेक गंगवाल ने कहा कि इस तरह की मानवता की सेवा का कार्यक्रम हम लोग भविष्य में करते रहेंगे. कार्यक्रम को जय कुमार गंगवाल, संगठन मंत्री राज छाबड़ा, किरण ठोल्या ने भी संबोधित किया.
मौके पर प्रदीप पांड्या, सुशील छाबड़ा, राज छाबड़ा, मनीष सेठी, सुरेश सेठी, शांतिलाल छाबड़ा, संजय सेठी, अनिल कासलीवाल, राहुल छाबड़ा, नवीन सेठी, राजकुमार अजमेरा, संजय ठोल्या, सुमित छाबड़ा, मनीष सेठी, आशीष गंगवाल, अमित शेट्टी, मनीष गंगवाल, त्रिशला गंगवाल, मोना छाबड़ा, बबीता सेठी, रिंकू गंगवाल, प्रेम पांड्या, रितु गंगवाल, रश्मि छाबड़ा, मीनाक्षी सेठी, मीडिया प्रभारी नवीन जैन, विनीत सेठी, निशु सेठी, खुशबू सेठी, प्राची सेठी, दिव्या छाबड़ा, पीयूष जैन, रौनक जैन, अक्षय जैन, आयुष जैन, निश्चय जेन, आशीष जैन, सुमित जैन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन शैलेश छाबड़ा व धन्यवाद ज्ञापन जैन युवक समिति के अध्यक्ष राजीव जैन ने किया. इससे पहले अतिथियों का स्वागत समिति के मंत्री सुमित सेठी ने किया.

Next Article

Exit mobile version