23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : जेल से छूट कर आये शिक्षकों का हुआ स्वागत

कोडरमा/चंदवारा : राज्य स्थापना दिवस पर हंगामा करने के आरोप में रांची के होटवार जेल में बंद पांच पारा शिक्षकों के रिहा होकर कोडरमा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार को जेल से रिहा हुए पारा शिक्षक वीरेंद्र राय, कैलाश यादव, राजा बाबू, मुमताज अंसारी व […]

कोडरमा/चंदवारा : राज्य स्थापना दिवस पर हंगामा करने के आरोप में रांची के होटवार जेल में बंद पांच पारा शिक्षकों के रिहा होकर कोडरमा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार को जेल से रिहा हुए पारा शिक्षक वीरेंद्र राय, कैलाश यादव, राजा बाबू, मुमताज अंसारी व नुकसान अंसारी का पहले चंदवारा बाजार में स्वागत हुआ.
इसके बाद झुमरीतिलैया शहर होते हुए सभी पारा शिक्षक कोडरमा स्थित समाहरणालय पहुंचे. गाजा-बाजा के साथ निकली रैली का नेतृत्व राज्य कमेटी सदस्य विजय कुमार पांडेय ने किया. इस दौरान रघुवर सरकार मुर्दाबाद, पारा शिक्षक संघ जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे.
बाद में समाहरणालय में आयोजित घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में पारा शिक्षकों ने कहा कि पारा शिक्षक इस बार बिना हक लिए वापस लौटने वाले नहीं हैं. साथियों के रिहा होने से आंदोलन को बल मिला है.
अब आंदोलन और तेज होगा. कार्यक्रम के बाद पांचों पारा शिक्षकों को घर तक ससम्मान पहुंचाया गया. मौके पर पांडेय वशिष्ठ, सलीम अंसारी, रविकांत तिवारी, सकलदेव राम, सुभाष सिंह, सुरेश यादव, सुखदेव राणा, खूबलाल यादव, शिवशंकर गोप, तनवीर आलम, साकिब महमूद, सुनील यादव, राम शरण यादव, संजीत भारती, चंदा देवी, सुधा देवी, रेखा मिश्रा, छाया देवी, मंगला कुमारी, सुनीता देवी, उषा देवी, मुन्नी कुमारी, वीणा कुमारी, नेहा कुमारी, मनोज राणा, सकलदेव प्रसाद, अरुण सिंह, नीरज कुमार, मीना देवी, पुष्पा देवी, रीना देवी, चंद्रिका साव, मोहन सिंह, विनोद विश्वकर्मा व अन्य मौजूद थे.
आजसू ने भी किया स्वागत
इधर, आजसू नेता सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीकांत यादव के नेतृत्व में भी जेल से छूट कर आये पारा शिक्षकों का स्वागत चंदवारा में किया गया. श्रीकांत ने आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि पारा शिक्षकों की रिहाई एक बड़ी सफलता है. पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर डटे रहें, इस लड़ाई में आजसू साथ है और आगे भी रहेगी.
श्रीकांत ने कहा कि एक ओर सरकार स्कूलों को बंद कर दूसरे स्कूलों में मर्ज कर रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा को नजर अंदाज कर शराब की दुकानें खोलने की घोषणा कर रही है.
यह चिंता का विषय है. मौके पर जयनगर प्रखंड सह सचिव नीरज कुमार, नीरज वर्णवाल, चंदवारा प्रखंड प्रभारी मनोज शर्मा, मरकच्चो प्रखंड सचिव दीपक पांडेय, झुमरीतिलैया नगर सह सचिव अरुण यादव, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र मेहता, सोनू दास, राहुल यादव, अमन देव, आकाश रावत, विवेक साव, कुणाल कुमार, सोनू सिंह, गणेश दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें