केंद्र और राज्य में है गरीब विरोधी सरकार : अन्नपूर्णा

झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर आठ स्थित मोरियावां देवी मंडप में राजद की बैठक मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी की मौजूदगी में हुई. इस दौरान दर्जनों लोगों ने राजद व अन्नपूर्णा देवी के प्रति आस्था जताते हुए राजद की सदस्यता ली. मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 7:35 AM
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर आठ स्थित मोरियावां देवी मंडप में राजद की बैठक मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी की मौजूदगी में हुई. इस दौरान दर्जनों लोगों ने राजद व अन्नपूर्णा देवी के प्रति आस्था जताते हुए राजद की सदस्यता ली.
मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र व राज्य में गरीब विरोधी सरकार है, भाजपा के राज्य में गरीबों का विकास नहीं हो सकता है. यह कारपोरेट घरानों की मददगार है. जिले में रोजगार के अवसर सृजित नहीं हो रहे हैं.
वहीं ढिबरा व क्रशर उद्योग पर सरकार का हंटर चलने के कारण जिले में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इस सरकार के कार्यकाल में चारों तरफ हड़ताल का माहौल है. पारा शिक्षक, मनरेगा कर्मी, राजस्व कर्मी, डाक कर्मी सभी हड़ताल पर है जिससे विकास की गति थम गयी है.
शैक्षणिक माहौल समाप्त हो गया है. लगभग डेढ माह से पारा शिक्षकों के भरोसे चलने वाले विद्यालय बंद पड़े है. सरकार इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. अन्य दलों से राजद में शामिल होने वालों में महेंद्र पंडित, अशोक पंडित, सिकंदर पंडित, पंकज पंडित, मनोज पंडित, सूरज यादव, रवि पंडित, पवन पंडित, प्रिंस साव, उमेश पंडित, किशन दास, सुभाष यादव, लखन पंडित, हेमंती देवी, खेमनी देवी के नाम शामिल है.
मौके पर पूर्व पार्षद मनोज साव, पार्षद उमा देवी, जिला कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, व्यवसाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर मोदी, युवा जिला संगठन सचिव रवि यादव, युवा नगर अध्यक्ष दीपक यादव, नगर महासचिव सपन कुमार, नगर संगठन सचिव राजू यादव, छोटे सरकार, बलराम यादव, सुभाष मोदी, वार्ड अध्यक्ष नंद लाल यादव, मोहम्मद अमजद, गोविंद यादव, चंदन प्रताप मोदी, दामोदर पंडित, ओमप्रकाश दास, महादेव दास, प्रकाश, विजय आदि मौजूद थे. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने की.

Next Article

Exit mobile version