मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये

कोडरमा बाजार : वार्षिक माध्यमिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट (सभी संकाय) की परीक्षा 2019 को लेकर जिले में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. आगामी 20 फरवरी से शुरू होनेवाले मैट्रिक/इंटर की परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें मैट्रिक परीक्षा के लिए 16 व इंटर के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 9:38 AM
कोडरमा बाजार : वार्षिक माध्यमिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट (सभी संकाय) की परीक्षा 2019 को लेकर जिले में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. आगामी 20 फरवरी से शुरू होनेवाले मैट्रिक/इंटर की परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें मैट्रिक परीक्षा के लिए 16 व इंटर के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये है.
डीइओ शिव नारायण शाह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए कई केंद्रों में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष 10994, जबकि इंटर (सभी संकायों) की परीक्षा में 7326 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर कला में 4985, विज्ञान में 1544 व वाणिज्य संकाय में 797 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.
मैट्रिक परीक्षा के केंद्र: झुमरीतिलैया स्थित सीएच प्लस टू उवि, सीडी बालिका उवि, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, मेरिडिअन एकेडमी, झारखंड टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज, गांधी उवि, कोडरमा स्थित परियोजना बालिका उवि, प्लस टू उवि, जेजे काॅलेज, उवि इंदरवा देहाती के अलावा ग्रिजली बीएड काॅलेज, सर्वोदय प्लस टू उवि मरकच्चो, परियोजना उवि देवीपुर, उवि बासोडीह सतगावां, उत्क्रमित मवि कलीडीह और मवि बासोडीह.
इंटर परीक्षा के केंद्र: जेजे काॅलेज, सीएच प्लस टू उवि, सीडी बालिका उवि, गांधी उवि झुमरीतिलैया के अलावा प्लस टू उवि, परियोजना बालिका उवि कोडरमा, ग्रिजली बीएड काॅलेज व झारखंड टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज झुमरीतिलैया.
इस बार तीन प्रखंडों में नहीं बनाये गये केंद्र
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए इस बार तीन प्रखंडों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गये है. इसमें डोमचांच, जयनगर व चंदवारा प्रखंड शामिल हैं. जिले के अंदर छह प्रखंड हैं, जिनमें से मरकच्चो व सतगावां में इस बार परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया गया है, जबकि पूर्व के वर्षों में सभी प्रखंडों में केंद्र बनाये गये थे. इस बार यह फेरबदल क्यों किया गया है इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

Next Article

Exit mobile version