पंचायत के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी

जयनगर : प्रखंड के कटहाडीह पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर दस वार्ड के 185 गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया मो शहजाद आलम व संचालन वार्ड सदस्य रामा राम ने किया. मौके पर आजसू नेता सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 12:50 AM
जयनगर : प्रखंड के कटहाडीह पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर दस वार्ड के 185 गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया मो शहजाद आलम व संचालन वार्ड सदस्य रामा राम ने किया.
मौके पर आजसू नेता सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है. योजनाओं के लाभ से किसी को वंचित नहीं रहने दिया जायेगा.
मुखिया शहजाद ने कहा कि पंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. गरीबों को आवास सहित अन्य योजनाएं उपलब्ध करायी जा रही है. इस अवसर पर डाॅ अनवर, वार्ड सदस्य साजदा खातून, अनिता देवी, तारिक सबा, मुस्तकीम खान, साजिदा खातून, वाजीदा खातून, पिंटू मोदी, मंगरु खान, रफीक खान, नीरज कुमार, इकराम खान, अब्दुल हकीम, मजीदा खान, शायसा खातून, भुनेश्वर राम, सोनू राम, महावीर यादव, गीता देवी, दुलारी देवी, जुमन खान, बसवा, कबिलसिया, फिरोज खान आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार ने किया.
डोमचांच. नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 13 में नगर अध्यक्ष राजकुमार मेहता, उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, वार्ड पार्षद नीलकंठ मेहता ने गरीबों व असहायों के बीच 150 कंबल का वितरण किया. नगर अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने कहा कि ठंड में गरीब बूढ़े असहायों को कंबल मिलने से ठंड से निजात मिलेगी. वहीं नगर उपाध्यक्ष पप्पू मेहता ने कहा कि डोमचांच क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है.
कंबल मिलने से लोगों को राहत मिलेगी. मौके पर अशोक मेहता, सुरेंद्र मेहता, महेंद्र मेहता, योगेंद्र प्रसाद, श्रवण शर्मा, मुकेश शर्मा, केदार शर्मा, सुबोध मेहता, बबलू कुमार, मनोज कुमार मेहता, नवीन कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.
मरकच्चो. जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड को उपलब्ध कराये गये कंबलों का वितरण मध्य पंचायत के शिव मंदिर परिसर में मुखिया अशोक कुमार दास के नेतृत्व में शिविर लगाकर किया गया. उक्त कंबल वार्ड छह, सात व आठ के 36 जरूरतमंदों के बीच किया गया.
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शंभु सिंह, वार्ड सदस्य रविशंकर सिंह, मातूल, रेणु देवी, निवास सिंह, रवि सिंह, अमर सिंह, राजकुमार राम, महाराजी सिंह, सागर सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version