झाविमो के सम्मेलन में राजद भी साथ, शरद यादव बोले
कोडरमा : देश की हालत आज विकट है, एक तरह से अघोषित इमरजेंसी है. 10 प्रतिशत आरक्षण अच्छा है, पर धोखा है. अगर 10 प्रतिशत है, तो 50 प्रतिशत क्या है? इसे समझना होगा, अब चुनाव सिर पर है, तो सोच – समझ कर वोट करना होगा.
वादा कर भूल जाने व धोखा देनेवालों को सबक सिखाने का समय आ गया है. ये बातें लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक सह राष्ट्रीय नेता शरद यादव ने मंगलवार को ब्लॉक मैदान झुमरी तिलैया में झाविमो की ओर से आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.
महासम्मेलन के जरिये झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा से लोकसभा चुनाव लड़ने का शंखनाद किया. सम्मेलन में राजद प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुई. बतौर मुख्य अतिथि शरद यादव ने भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला. कहा, आज जात-पात, बिरादरी, धर्म-संप्रदाय के नाम पर बांट कर लड़ाने का काम हो रहा है.