कोडरमा में विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार

डोमचांच (कोडरमा) : डोमचांच पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक लदे एक ऑटो को जब्त किया है. विस्फोटक को नौ बोरा में भरकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने नावाडीह निवासी चालक सुग्गी मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. विस्फोटक चंचाल पहाड़ी पर स्थित एक पत्थर खदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 8:57 AM
डोमचांच (कोडरमा) : डोमचांच पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक लदे एक ऑटो को जब्त किया है. विस्फोटक को नौ बोरा में भरकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने नावाडीह निवासी चालक सुग्गी मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. विस्फोटक चंचाल पहाड़ी पर स्थित एक पत्थर खदान से इंदरवा ले जाया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन पर विस्फोटक ले जाया जा रहा है.
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टेंपो की जांच की गई तो उसमें विस्फोटक मिले. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि बरामद विस्फोटक में करीब दो हजार पीस डेटोनेटर व पावर जेल हैं. गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया है कि उसे खदान के समीप एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने विस्फोटक पदार्थ दिया था. उक्त विस्फोटक शिवनारायण मेहता निवासी काली मंडा का है.

Next Article

Exit mobile version