हेमंत सोरेन के आगमन की तैयारी जोरों पर

मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को झामुमो प्रखंड इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो जावेद व संचालन उपाध्यक्ष गोपी यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से वरीय नेता गोपाल यादव मौजूद थे. बैठक में आगामी 12 फरवरी को झामुमो के संघर्ष यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पिपचो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 4:57 AM

मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को झामुमो प्रखंड इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो जावेद व संचालन उपाध्यक्ष गोपी यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से वरीय नेता गोपाल यादव मौजूद थे. बैठक में आगामी 12 फरवरी को झामुमो के संघर्ष यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पिपचो चौक में नुक्कड़ सभा व फुलवरिया हाइस्कूल में आमसभा को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही साथ मरकच्चो प्रखंड के सभी 16 पंचायत के पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया गया की सभी पंचायतों में प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को आमसभा में उपस्थित कराकर सफल बनाये.

इस अवसर पर गोपाल यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोडरमा में संघर्ष यात्रा ऐतिहासिक होगा. उनके कोडरमा दौरा से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा और कोडरमा लोकसभा और विधानसभा का तस्वीर बदल जायेगा और आने वाला चुनाव में भी पूर्व मुख्यमंत्री का दौरा से कार्यकर्ताओं में नया उमंग भरेगा. इस अवसर पर मुखिया दिवाकर तिवारी, पवन राणा, सुरेश साव, अल्पसंख्यक जिला अयाज अहमद, यासीन अंसारी, महावीर नायक, सुरेंद्र पांडेय, मो सद्दाम, कपिलदेव राणा,

Next Article

Exit mobile version