कोडरमा बाजार : आइएमए व झासा के संयुक्त आह्वान पर राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को जिले भर के सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सक दो घंटे तक कलमबंद हड़ताल पर रहे. सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर अपने जायज अधिकार की मांग करते आ रहे हैं, मगर सरकार केवल आश्वासन दे रही है.
सुबह नौ से 11 बजे तक विरोध के दौरान डाॅक्टरों ने राज्य में अविलंब मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने आदि की मांग रखी. इधर, सरकारी चिकित्सकों के हड़ताल का असर सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर देखा गया. हड़ताल के कारण ओपीडी ठप रहने से दूर-दराज से अस्पताल आये मरीजों को काफी परेशानी हुई.
हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू रखा गया था. दूसरी ओर बिल के समर्थन में गैरसरकारी चिकित्सकों ने भी आइएमए के जिला सचिव डॉ सुजीत कुमार राज के नेतृत्व में दो घंटे तक अपना ओपीडी ठप रखा. मौके पर झासा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शरद कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ कुमारी सोनी, डॉ भारती सिन्हा, डॉ शालिनी टोप्पो व अन्य मौजूद थे.