कोडरमा बाजार/चंदवारा : जिले के कोडरमा व चंदवारा थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गयी. मृतकों में एक बुजुर्ग व्यक्ति व एक छात्रा. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पहला हादसा बुधवार की रात करीब आठ बजे चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब थाम रोड के घोरवांटाड़ के पास हुई.
यहां घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित बाइक सीधे बिजली के खंभे से जा टकरायी. हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि चिलोडीह निवासी युवक अपनी दो बहनों के साथ बाइक (नंबर जेएच-12फ-5899) पर सवार होकर तिलैया से अपने घर लौट रहा था. घटनास्थल पर बाइक से संतुलन खो जाने के कारण बिजली के खंभे से टकरा गया.
हादसे में घायल 15 वर्षीय जमानी फातमा (पिता नजामउद्दीन) की मौत बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में हो गयी, जबकि उसका भाई व एक अन्य बहन गंभीर रूप से घायल है. मृतका चंदवारा हाइस्कूल में 11वीं की छात्रा थी. इधर, दूसरा हादसा कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकाई स्थित संत क्लेयर्स स्कूल के समीप हुई.
यहां सड़क हादसे में बसधरवा निवासी 60 वर्षीय वजीर महतो की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त वृद्ध घटनास्थल के समीप सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान डोमचांच की ओर से बिहार जा रहे गिट्टी लदे ट्रक ( बीआर-06जीसी-8895) ने चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया.