झाविमो ने फूंका स्पीकर का पुतला
कोडरमा : झारखंड विधानसभा के स्पीकर दिनेश उरांव द्वारा दिये गये फैसले को असंवैधानिक बताते हुए झाविमो ने गुरुवार को आक्रोश जुलूस निकाला. साथ ही पार्टी नेताओं ने स्पीकर का पुतला दहन किया. जुलूस की शुरुआत स्टेशन रोड काली मंदिर से हुई जो स्टेशन रोड चौक पर जाकर पुतला दहन कार्यक्रम में तब्दील हो गया. […]
कोडरमा : झारखंड विधानसभा के स्पीकर दिनेश उरांव द्वारा दिये गये फैसले को असंवैधानिक बताते हुए झाविमो ने गुरुवार को आक्रोश जुलूस निकाला. साथ ही पार्टी नेताओं ने स्पीकर का पुतला दहन किया. जुलूस की शुरुआत स्टेशन रोड काली मंदिर से हुई जो स्टेशन रोड चौक पर जाकर पुतला दहन कार्यक्रम में तब्दील हो गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष वेदू साव व संचालनकर्ता नगर अध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने अपने फैसले में जिस तरह भाजपा सरकार में जेवीएम से गये छह विधायकों के दल बदल कानून को धता बताते हुए भाजपा की सरकार बचायी है उससे उनकी गलत मंशा साफ झलकती है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का यह फैसला उनकी मजबूरी को भी दर्शाता है और पूरा राज्य उनके इस फैसले को लेकर कभी माफ नहीं करेगा.
कार्यक्रम को झाविमो के केंद्रीय सचिव रामनाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील यादव व युवा नेता उमेश यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि दिनेश उरांव ने न सिर्फ विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी का अपमान किया है अपितु अपना नाम काला अध्याय में शुमार करा लिया है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने जिन विधायकों को जेवीएम के टिकट से जिताया आज उन विधायकों ने यहां की जनता के फैसले का अपमान कर सिर्फ पैसों के लिए भाजपा में शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन अरुण यादव ने दिया.
मौके पर सुरेश यादव, मनोज यदुवंशी, आजाद अंसारी, राजीव रंजन शुक्ला, उत्तम शर्मा, बबलू खान, रफाकत हुसैन, हासीम अंसारी, धिरण सिंह, सुनील यादव, मो असलम मजहर अंसारी, दुर्गा राम चंदवंशी, प्रेम यादव, युगल शर्मा, अर्जुन सिंह, बालेश्वर राणा, पप्पू कुमार, कल्लू खान आदि मौजूद थे.