13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : आलू की आड़ में ले जा रहा था शराब, पुलिस ने धर दबोचा

प्रतिनिधि, चंदवारा (कोडरमा) पड़ोसी राज्य बिहार में शराब बंदी लागू होने के बाद से जारी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों जिले के रास्ते एक बार फिर शराब की तस्करी जोरों पर है. माफिया पूरी तरह हावी हो रहे हैं और तस्करी को लेकर अलग-अलग तरीका अपना रहे हैं. […]

प्रतिनिधि, चंदवारा (कोडरमा)

पड़ोसी राज्य बिहार में शराब बंदी लागू होने के बाद से जारी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों जिले के रास्ते एक बार फिर शराब की तस्करी जोरों पर है. माफिया पूरी तरह हावी हो रहे हैं और तस्करी को लेकर अलग-अलग तरीका अपना रहे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार की तड़के सुबह अवैध शराब से लदे एक वाहन को जप्त किया तो शराब ले जाने की तरकीब देख पुलिस के भी होश उड़ गये.

शराब की तस्करी आलू लदे बोरा की आड़ में किया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर से वाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान संजय यादव पिता इंद्रदेव यादव निवासी गया जिला लख्खीराय बिहार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार चंदवारा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह को गुप्त सूचना मिली की एक वाहन पर भारी मात्रा में शराब लोड कर ले जाया जा रहा है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की तो तड़के सुबह चार बजे बरही की ओर से आ रहे 407 गाड़ी (नंबर जेएच-04जे-2487) पर संदेह हुआ. मदनगुंडी में जांच के दौरान इस वाहन में ऊपर से आलू का बोरा लोड मिला, जबकि अंदर करीब तीन दर्जन से अधिक बोरा में देसी शराब का पाउच रखा था. बरामद शराब करीब सात हजार पाउच है.

पुलिस ने मौके पर से चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वाहन को जब्‍त कर लिया गया. वाहन पर 22 बोरा आलू भी लोड था. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी उत्पाद विभाग को दे दी गयी है. इधर, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि मुझे बरही से अन्य साथी चालक सियाराम ने गाड़ी को कोडरमा पहुंचाने को कहा.

सियाराम ने उसे मोबाइल पर बातचीत करते रहने की बात कही थी. उक्त वाहन को कोडरमा के बागीटांड के पास खड़ा करने के लिए कहा था. इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें