यज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
जयनगर : प्रखंड के ग्राम पिसपीरो में आयोजित श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह ग्राम देवी अचल प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में बुधवार को जयनगर पूर्वी की जिप सदस्य मुनिया देवी, उनके पति लक्ष्मण यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की तथा क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की. […]
जयनगर : प्रखंड के ग्राम पिसपीरो में आयोजित श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह ग्राम देवी अचल प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में बुधवार को जयनगर पूर्वी की जिप सदस्य मुनिया देवी, उनके पति लक्ष्मण यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की तथा क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की. उल्लेखनीय है कि यज्ञ का उद्घाटन 24 फरवरी को कलशयात्रा के साथ हुई. यज्ञ में 27 को जलाधिवास, अग्निस्थापन व हवन प्रारंभ होगा.
28 को अन्नाधिवास व पूजापाठ, एक मार्च को नगर भ्रमण व शैय्याधिवास, दो को प्राण प्रतिष्ठा, तीन को नित्य पूजा पाठ व आरती, चार को पूजा पाठ, सामूहिक हवन, पूर्णाहुति, कन्या भोजन, ब्राह्मण भोजन, सामूहिक प्रसाद वितरण, पांच को भंडारा व जागरण, चार मार्च की रात को रामशंकर सिंह आरा बिहार व शिवशंकर यादव धनबाद के बीच दुगोला होगा. यज्ञ के आचार्य धर्मेंद्र कुमार पांडेय वाराणसी, उपाचार्य शंभुसूदन शास्त्री गौशाला रोड तिलैया, कथा प्रवाचिका कविता शास्त्री अयोध्याधाम, बाल विदुषी सृष्टि पांडेय सूर्यकुंड बरकट्ठा व कथावाचक अनिल कुमार बाल व्यास देवघर है.
यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सरयु प्रसाद यादव, सचिव विजय यादव, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण साह, महेंद्र प्रसाद यादव, राजेंद्र ठाकुर, अशोक यादव, राजू यादव, शंकर प्रसाद, रंजन रजक, संतोष यादव, सुनील ठाकुर, सुखारी रजक, मुंशी महतो, बालेश्वर यादव, बीरेंद्र यादव, कौलेश्वर यादव, सत्येंद्र साव, इंद्रदेव यादव, ननकु यादव, महादेव यादव, मुकेश ठाकुर, सहदेव यादव, मीडिया प्रभारी अशोक यादव सहित समस्त ग्रामीण लगे है.