गुस्सा फूटा, अफसरों को घेरा
झुमरीतिलैया : नगर के गांधी स्कूल रोड के विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार को विद्युत विभाग के इएसइ सुनील कुमार और जेइ सीडी महतो का घेराव किया. उपभोक्ता 200 केबीए के ट्रांसफारमर की मांग कर रहे थे. मगर अधिकारियों द्वारा इसमें असमर्थता जतायी जा रही थी. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने उनका घेराव किया. लोगों ने […]
झुमरीतिलैया : नगर के गांधी स्कूल रोड के विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार को विद्युत विभाग के इएसइ सुनील कुमार और जेइ सीडी महतो का घेराव किया.
उपभोक्ता 200 केबीए के ट्रांसफारमर की मांग कर रहे थे. मगर अधिकारियों द्वारा इसमें असमर्थता जतायी जा रही थी. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने उनका घेराव किया. लोगों ने बताया कि गोशाला रोड स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय के पास ट्रांसफारमर होने के बावजूद उन्हें ट्रांसफारमर नहीं दिया जा रहा. जिससे पिछले बीस दिनों से लोग अंधेरे में रहने को विवश है.
जबकि विभाग के अधिकारी का कहना था कि उक्त ट्रांसफारमर दूसरे जगह के लिए है. मौके पर पहुंचे जिप अध्यक्ष महेश राय ने इएसइ सुनील कुमार से बातचीत की. इएसइ श्री कुमार भी मामले की जानकारी लेने के बाद 100 केबीए के ट्रांसफारमर को तत्काल के लिए वहां लगाने की स्वीकृति दी. इसके बाद जाकर लोग शांत हुए.