25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब की तस्करी कर रहे मैट्रिक व इंटर के छात्र पकड़ाये

नवादा के रहनेवाले हैं दोनों युवक, चंदवारा पुलिस ने पकड़ा चंदवारा : पड़ोसी राज्य बिहार में शराब तस्करी के लिए माफिया अब युवाओं को अपना हथियार बना रहे हैं. चंदवारा पुलिस ने गुरुवार की रात शराब से लदे एक कार को जब्त किया, जबकि मौके पर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक […]

नवादा के रहनेवाले हैं दोनों युवक, चंदवारा पुलिस ने पकड़ा

चंदवारा : पड़ोसी राज्य बिहार में शराब तस्करी के लिए माफिया अब युवाओं को अपना हथियार बना रहे हैं. चंदवारा पुलिस ने गुरुवार की रात शराब से लदे एक कार को जब्त किया, जबकि मौके पर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक मैट्रिक व इंटर के छात्र हैं. ये दोनों देसी शराब की तस्करी कर बिहार ले जाने की फिराक में थे.
इसके पहले पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में 19 वर्षीय रोशन सक्सेना (पिता अजय प्रसाद) निवासी नादरीगंज जिला नवादा व 18 वर्षीय विक्की कुमार (पिता सत्येंद्र प्रसाद) निवासी एकोनरा थाना मुफ्फसिल नवादा बिहार शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुवार की रात शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर चंदवारा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने रात करीब तीन बजे मदनगुंडी के पास एक कार ( डीएल-1सीजे-5283) को रोका. जब कार की जांच की गयी तो इसके अंदर बोरा में रखा देसी शराब का पाउच मिला. बोरे के अंदर करीब दो हजार पीस देसी शराब का पाउच था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शराब बिहार ले जा रहे थे.
इधर, जानकारी सामने आयी है कि गिरफ्तार विक्की इन दिनों बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा दे रहा है. परीक्षा के बीच गैप में वह शराब की तस्करी करने पहुंच गया. वहीं रोशन सक्सेना इंटर की परीक्षा में शामिल होनेवाला है. इससे पहले वह हवालात में चला गया. थाना प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करी को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें