अभिनंदन की वापसी पर जश्न
मरकच्चो : विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी की खुशी में पूरे देश में होली व दीवाली एक साथ मनायी जा रही है. प्रखंड मुख्यालय समेत दरदाही, नावाडीह, बरियारडीह, नवलशाही समेत क्षेत्र के विभिन्न गांव के चौक चौराहों पर अभिनंदन के भारत लौटने पर अलग-अलग तरीके से लोगों ने खुशी का इजहार किया. कहीं लोगों […]
मरकच्चो : विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी की खुशी में पूरे देश में होली व दीवाली एक साथ मनायी जा रही है. प्रखंड मुख्यालय समेत दरदाही, नावाडीह, बरियारडीह, नवलशाही समेत क्षेत्र के विभिन्न गांव के चौक चौराहों पर अभिनंदन के भारत लौटने पर अलग-अलग तरीके से लोगों ने खुशी का इजहार किया. कहीं लोगों ने मिठाई बांटी, तो कहीं आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. वहीं कई जगहों पर लोग डीजे की धुन पर जमकर थरके.