1.27 लाख में हुई सब्जी हाट की बंदोबस्ती

डोमचांच : नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को विभिन्न स्टैंड, सब्जी हाट को लेकर बंदोबस्ती हुई. पहरी मेला की बंदोबस्ती को लेकर निर्धारित राशि 15276 रुपया, तार खजूर के लिए निर्धारित राशि 11109 रुपया, टेंपो स्टैंड (कोडरमा तिलैया जाने वाले) के लिए निर्धारित राशि एक लाख 51 हजार रुपया, टेंपो स्टैंड(नवलशाही गिरीडीह जाने वाले) व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 12:51 AM

डोमचांच : नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को विभिन्न स्टैंड, सब्जी हाट को लेकर बंदोबस्ती हुई. पहरी मेला की बंदोबस्ती को लेकर निर्धारित राशि 15276 रुपया, तार खजूर के लिए निर्धारित राशि 11109 रुपया, टेंपो स्टैंड (कोडरमा तिलैया जाने वाले) के लिए निर्धारित राशि एक लाख 51 हजार रुपया, टेंपो स्टैंड(नवलशाही गिरीडीह जाने वाले) व सब्जी हाट क निर्धारित राशि 1.25 लाख रुपये थी.

हालांकि, नगर पंचायत स्थित सब्जी हाट की ही बंदोबस्ती हो पायी. बंदोबस्ती में प्रवीण कुमार मेहता, मंदीप कुमार, संजय कुमार यादव ने भाग लिया. जांच में मंदीप कुमार का बैंक डिमांड ड्राफ्ट बंटी कुमार के नाम से मिला. ऐसे में उसे बंदोबस्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया. संजय यादव ने 1.27 लाख रुपये की बोली लगाकर सब्जी हाट अपने नाम किया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार मेहता, उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल, पार्षद मुकेश कुमार, नीलकंठ मेहता, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, मनीष कुमार, संतोष यादव, सुदेश मोदी, मनदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version