होली के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध
जयनगर : होली के त्योहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रमुख जयप्रकाश राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन मुखिया प्रतिनिधि चुरन खान ने किया. बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए तथा होली का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने का निर्णय लिया. लोगों ने बैठक के दौरान होली […]
जयनगर : होली के त्योहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रमुख जयप्रकाश राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन मुखिया प्रतिनिधि चुरन खान ने किया. बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए तथा होली का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने का निर्णय लिया.
लोगों ने बैठक के दौरान होली में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की, कहा कि विवाद की असली जड़ शराब है. इस पर रोक लगना जरूरी है. सीओ विजय हेमराज खलको ने कहा कि हमें आपस सभी भेदभाव भुला कर एक दूसरे को गले लगाकर त्योहार का आनंद लेना चाहिए.
निर्णय लिया गया कि होली के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. इस अवसर पर थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद, 20 सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, पंसस महावीर यादव, मुखिया अशोक यादव, इस्लाम अंसारी, महेश सिंह, राजकुमार सिंह, सुरेंद्र भाई मोदी, मजहर खान, तस्लीम ख़ान, आदि उपस्थित थे.