एक रात में तीन घरों से लाखों की चोरी
जयनगर : थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में एक ही रात तीन घरों में हुई लाखों रुपये की चोरी से ग्रामीण दहशत में हैं. उल्लेखनीय है कि बीती की रात रेभनाडीह निवासी भुवनेश्वर राम के घर में घुस कर चोरों ने पहले उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, जिसमें परिवार के […]
जयनगर : थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में एक ही रात तीन घरों में हुई लाखों रुपये की चोरी से ग्रामीण दहशत में हैं. उल्लेखनीय है कि बीती की रात रेभनाडीह निवासी भुवनेश्वर राम के घर में घुस कर चोरों ने पहले उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, जिसमें परिवार के लोग सोये हुए थे.
इसके बाद 15 हजार 300 रुपये नकद, दो सोने झुमका, तीन चांदी का पायल, मंगटिका, मंगलसूत्र, चांदी का दीया, चांदी का कमरखोसनी, बच्चों का जेवर, चांदी का सिक्का व तांबा, पीतल का बर्तन चुरा लिया. वहीं महेश मराय निवासी रामू यादव के घर से पांच हजार रुपया नकद व पायल चुरा लिया.
इसके बाद चोरों ने पपरामों निवासी कैलाश सिंह की दुकान का शटर तोड़ कर 4500 रुपया नकद व तीन हजार रुपया का बिस्कुट व सत्तू चुरा लिया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुगाशाख गांव में चोरी की घटना हुई थी. लगातार हो रही चोरी से जहां ग्रामीण दहशत में है. वहीं पुलिस के लिए कांडों का उद्भेदन चुनौती बन गयी है.