17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री दिगंबर जैन मंदिर के 85 वर्ष पूरे, हुए कई अनुष्ठान

झुमरीतिलैया : श्री दिगंबर जैन समाज के सानिध्य में श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के 85 वर्ष पूर्ण होने पर कई धार्मिक आयोजन किया गया. प्रातः 6:30 बजे मंदिर की मूलनायक 1008 श्री पारसनाथ भगवान की भव्य प्रतिमा पर सोधर्म इंद्र अशोक बिनोद अजमेरा, ईशान इंद्र सुबोध गंगवाल, महेंद्र इंद्र मनोज गंगवाल, सनत कुमार इंद्र […]

झुमरीतिलैया : श्री दिगंबर जैन समाज के सानिध्य में श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के 85 वर्ष पूर्ण होने पर कई धार्मिक आयोजन किया गया. प्रातः 6:30 बजे मंदिर की मूलनायक 1008 श्री पारसनाथ भगवान की भव्य प्रतिमा पर सोधर्म इंद्र अशोक बिनोद अजमेरा, ईशान इंद्र सुबोध गंगवाल, महेंद्र इंद्र मनोज गंगवाल, सनत कुमार इंद्र अजय सेठी द्वारा प्रथम कलश के साथ भक्तों ने अभिषेक किया तथा शांति धारा का सौभाग्य संदीप सेठी के परिवार को प्राप्त हुआ.

सोमवार को फागुन शुक्ल पंचमी के दिन 85 वर्ष पूर्व कई जैन प्रतिमा यहां जैन मंदिर में विराजमान हुई थी. उस प्रतिमा का भी अभिषेक किया गया. उन सब प्रतिमा पर अभिषेक करने का सौभाग्य बिनोद अजमेरा, संजय बड़जात्या, संजय गंगवाल, राजेश गंगवाल को प्राप्त हुआ. शांति धारा का सौभाग्य समाज के अध्यक्ष विमल बड़जात्या, मंत्री ललित सेठी, सरोज पापडीवाल, कल्याण मंत्री संजय गंगवाल, सौरव पापड़ीवाल, विनीत सेठी के परिवार को प्राप्त हुआ.

आज के दिन ही कई हजार वर्ष पहले जैन धर्म के 19 तीर्थंकर 1008 मल्लिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक सम्मेद शिखर के संकुल कूट से हुआ था. उन्हीं 1008 मल्लीनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. भगवान के चरणों में निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य महिला संगठन को प्राप्त हुआ.

मौके पर समाज के उप मंत्री ललित सेठी ने कहा कि ये हम कोडरमा वासी का सौभाग्य है कि आज हम लोगों को भगवान के मंदिर का 85 वां वर्ष मनाने का सौभाग्य मिल रहा है. समाज के भंडारी सुनील सेठी ने कहा कि उस समय कम घर होते हुए भी उनकी जो सोच थी वो एक नयी दिशा देने थी.

संध्या में भव्य आरती के साथ नये जैन मंदिर में भक्तामर शृंखला में 48 कड़े के साथ 48 दीपकों द्वारा दीप समर्पित किया. मौके पर विजय सेठी, सुरेंद्र काला, राज अजमेरा, मनीष सेठी, पवन जैन, पॉपी, महिला संगठन की आशा गंगवाल, रीता सेठी, ममता सेठी, मोना छाबड़ा, रिंकू गंगवाल, सुनीता सेठी, पिंकी सेठी, किरण ठोल्या आदि मौजूद थे. सभी कार्यक्रम पंडित अभिषेक जैन के नेतृत्व में हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें