कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के चाराडीह स्थित तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से गुरुवार को युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान राजस्थान के जिला बाली प्रतापगढ़ निवासी 25 वर्षीय राजू राम (पिता तुकाराम) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक युवक अपने परिजनों के साथ पिछले ढाई तीन माह से चाराडीह स्थित उक्त तालाब के किनारे मूर्ति बनाने का कार्य करता था.
प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी वह नहाने के लिए उक्त तालाब गया था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से युवक को निकाला गया, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना तिलैया पुलिस को दी गयी.
सूचना पाकर पीसीआर वैन पहुंचा, मगर पुलिस के पास कोई इंतजाम नहीं रहने के कारण वे कुछ नहीं कर पाये. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया.