गो आहार बांट नयी टीम ने की सत्र की शुरुआत
झुमरीतिलैया : यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गोशाला परिसर में मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच की नयी टीम सत्र 2019-20 का शुभारंभ गो आहार कार्यक्रम के साथ किया. मंच के अध्यक्ष रितेश दुग्गड़ व सचिव आशीष शर्मा ने बताया कि किसी भी नयी कमेटी की आगाज बेहतर कार्य से होना चाहिए. इस सोच के साथ लगातार […]
झुमरीतिलैया : यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गोशाला परिसर में मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच की नयी टीम सत्र 2019-20 का शुभारंभ गो आहार कार्यक्रम के साथ किया. मंच के अध्यक्ष रितेश दुग्गड़ व सचिव आशीष शर्मा ने बताया कि किसी भी नयी कमेटी की आगाज बेहतर कार्य से होना चाहिए. इस सोच के साथ लगातार दूसरे वर्ष भी नयी कमेटी ने 36 करोड़ देवी-देवताओं के वास वाले गो माता को आहार (चोकर, चुन्नी, खल्ली, गुड़) देकर शुरुआत की. कमेटी की शुरुआत में मंच के सदस्यों ने जो उत्साह दिखाया है, आने वाले दिनों में यह मील का पत्थर साबित होगा.
पदाधिकारियों ने बताया कि अमृत धारा योजना के तहत गर्मी को देखते हुए 31 स्थलों पर शीघ्र प्याऊ केंद्र की शुरुआत की जायेगी. वहीं पशु-पक्षियों के लिए मंच के सदस्यों के अलावा अन्य बुद्धिजीवी सामाजिक संगठनों के सहयोग से अपने घर के ऊपर मिट्टी का सिकोरा रखने, गाय व अन्य पशुओं के लिए नाद में पानी भरने की व्यवस्था की जायेगी. मंच द्वारा नये सत्र में शिक्षा के क्षेत्र में दो दर्जन बालिकाओं को गोद लेकर पढ़ाने, उसकी आधी फीस मंच द्वारा उपलब्ध कराने व पाठ्य सामग्री देने का कार्य किया जायेगा.
गो आहार कार्यक्रम के बाद मंच कार्यालय में नेकी की दीवार के तहत लगभग 22 पुरुष-महिलाओं के बीच वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर संयोजक अर्जुन संघई, अरविंद चौधरी, उपाध्यक्ष संजय ठोल्या, संदीप हिसारिया, कार्यक्रम के परियोजना निदेशक शुभम चौधरी, मनोज पिलानिया, राकेश भोजन वाला, चंदा दुग्गड़ उपस्थित थे.